HANSRAJ COLLEGE

University of Delhi

NAAC Grade A++ with CGPA 3.71 NIRF Rank # 12 (Amongst Colleges)

हिंदी साहित्य परिषद्, Hansraj College

हिंदी साहित्य परिषद्, Hansraj College

About the society

हंसराज कॉलेज के हिंदी विभाग का ‘हिंदी साहित्य परिषद्’ दिल्ली विश्वविद्यालय के सर्वाधिक सक्रिय एवं गतिशील साहित्यिक-सांस्कृतिक समितियों में अग्रगण्य है। हिंदी साहित्य परिषद् विभाग के सभी विद्यार्थियों के व्यक्तित्व-निर्माण एवं समग्र-विकास के लिए अपेक्षित अकादमिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं छात्रोपयोगी गतिविधियों का आयोजन करती है।

यद्यपि कॉलेज के हिंदी विभाग के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी हिंदी साहित्य परिषद् के पदेन सदस्य होते हैं, तथापि परिषद् के सुचारू संचालन के लिए प्रत्येक वर्ष इसकी कार्यकारिणी का औपचारिक गठन किया जाता है। विभाग का कोई एक वरिष्ठ प्राध्यापक परिषद् के परामर्शदाता के दायित्व का निर्वहन करता है एवं अन्य प्राध्यापक भी सक्रिय सहयोग हेतु परिषद् में शामिल होते हैं। परिषद् की कार्यकारिणी में  सभी कक्षाओं के विद्यार्थी प्रतिनिधि के रूप में मनोनित किए जाते हैं।

हिंदी साहित्य परिषद् प्रत्येक वर्ष अपने नवागत छात्रों का ‘स्वागत समारोह’, स्नातक के तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए ‘विदाई (शुभकामना) समारोह’ तथा विभागीय साहित्योत्सव ‘प्रतिमान’ का आयोजन करता है। इसके अतिरिक्त परिषद् के तत्वावधान में ही हिंदी विभाग अपने समस्त अकादमिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे कि संगोष्ठियों, काव्य-गोष्ठियों, कार्यशालाओं आदि तथा अनेकानेक छात्रोपयोगी गतिविधियों जैसे स्वरचित कविता-पाठ प्रतियोगिता, स्वरचित कहानी-पाठ प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, साहित्यिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि का आयोजन करता है। हिंदी साहित्य परिषद् अपनी गतिविधियों की रचनात्मकता एवं लोकप्रियता के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय के समस्त छात्रों की जिज्ञासा एवं आकर्षण का केंद्रबिंदु बना रहता है |

Core Team

Faculty Members

  • Convenor : Dr. Ravi Kumar Goan

Student Coordinator

  • President : Divesh Chandra Diwedi
  • Vice President : Bhumika Chaudhary
  • Sub-President : Yash Dhwaj
  • General Secretary : Ankit Siddhant
  • Treasurer : Govind
  • Sub- Treasurer : Rashmi

Major events organised

  • हिंदी विभाग कोविड 19 की प्रतिकूल परिस्थितियों में भी महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रमा की प्रेरणा से अकादमिक सत्र 2020-21 में पूर्णतः सक्रिय रहा । इस सत्र में परिषद् ने  निम्नलिखित साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन किया
  • 10 मई 2020 को 'काव्यशास्त्र की परंपरा के चिंतन बिंदु' पर एक वेब-गोष्ठी का आयोजन किया । इसमें डॉ. नृत्यगोपाल शर्मा एवं डॉ. शीताभ शर्मा ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। 
  • 17 मई 2020 को कोरोना योद्धाओं के सम्मान में ऑनलाइन काव्य गोष्ठी "आभार" का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. लक्ष्मी शंकर वाजपेयी ने की। 
  • 27 जुलाई 2020 को गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पर 'जीवन मूल्य और रामचरित मानस'  विषय पर एक वेब-गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
  • 13 सितम्बर 2020 को हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर महाविद्यालय स्तर की स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्रम में 19 सितम्बर 2020 को 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं भारतीय भाषाएं' विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय वेब गोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रमा द्वारा हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु एक अखिल भारतीय हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भकी शुरूआत की गई। कार्यक्रम में डॉ. आशीष कंधवे, डॉ. यशभान सिंह तोमर, डॉ. सुधाकर पाठक एवं मॉरीशस से डॉ. अंजलि चिंतामणि ने अपने वक्तव्य दिए।
  • 17 नवंबर 2020 को प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए ओरिएन्टेशन कार्यक्रम तथा 23 जनवरी 2021 को नवागत विद्यार्थियों के लिए वर्चुअल स्वागत समारोह का आयोजन भी किया गया।
  • 14 फरवरी 2021 को साहित्य परिषद् द्वारा 'तुलसी के राम' विषय पर एक वेब गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता प्रो. अनिल राय ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इसी प्रकार 17 मार्च 2021 को परिषद् द्वारा कॉलेज के प्रांगण में प्रवासी साहित्यकार राकेश शंकर भारती के उपन्यास ‘3020’ पर केंद्रित पुस्तक-परिचर्चा का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में लेखक के अतिरिक्त डॉ. भारती अग्रवाल ने बतौर मुख्य वक्ता अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके अतिरिक्त, अप्रैल 2021 को परिषद् ने छात्रों की रचनात्मकताको अवसर प्रदान करने के लिए एक अंतर महाविद्यालय कहानी पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया।

Pictures of events organised

×