University of Delhi
NAAC Grade A++ with CGPA 3.71 NIRF Rank # 12 (Amongst Colleges)शिक्षक दिवस के अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में दूसरी महर्षि दयानंद स्मृति व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भारतीय ज्ञान परंपरा में गुरु के महत्व पर बोलते हुए कहा कि किसी भी समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका केंद्रीय होती है. शिक्षक समाज की दशा और दिशा तय करते हैं। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान की सराहना की. कार्यक्रम में हंसराज कॉलेज के कुछ चयनित शिक्षकों को महात्मा हंसराज शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया गया। लोकसभा अध्यक्ष को कॉलेज का सर्वोच्च सम्मान महात्मा हंसराज रत्न सम्मान कॉलेज प्राचार्य प्रो. रमा ने प्रदान किया।
HINDUSTAN
On the occasion of Teacher's Day, Hansraj College, Delhi University organized the second Maharishi Dayanand Smriti Lecture Series. Speaking on the importance of Guru in Indian knowledge tradition on this occasion, Lok Sabha Speaker Om Birla, the chief guest of the program, said that the role of teachers is central in the formation of any society. Teachers decide the condition and direction of the society. He praised the contribution of former President Sarvapalli Radhakrishnan. In the program, some selected teachers of Hansraj College were honored with Mahatma Hansraj Shiksha Samman. The college's highest honor, Mahatma Hansraj Ratna Samman, was presented to the Lok Sabha Speaker by the college principal Prof. Rama.
TRUE SCOOP
External Affairs Minister S Jaishankar on Tuesday said India today is not only seen across the globe as "friendly and fair" but also as a "firm and fiery" nation that cares for its people and fends for them in crisis situations. Jaishankar made the remarks while speaking on the topic "Viksit Bharat @2047-The Voice of the Youth" at an event at the Delhi University's Hansraj college.
The Economic Times
In a recent address, External Affairs Minister (EAM) S Jaishankar reiterated India’s position as a principled and resilient nation, showcasing its evolving approach to addressing challenges such as terrorism and border disputes. Speaking at the Viksit Bharat 2047 program held at Hansraj College in the national capital, Jaishankar highlighted India’s commitment to integrity and firmness in dealing with various issues.
NewsX
External Affairs Minister (EAM) S Jaishankar on May 7, 2024 at the Viksit Bharat 2047 programme held at Hansraj College in the national capital emphasised India's stance as a principled yet robust nation highlighting the country's evolving approach towards challenges such as terrorism and border disputes.
ANI
External Affairs Minister S Jaishankar on Tuesday underscored that "Viksit Bharat" is not just a slogan but a serious commitment towards India's future. He was giving a lecture at Hansraj College, New Delhi. Jaishankar commenced his address by urging the audience to understand the gravity of "Viksit Bharat," stating, "Please don't think it's a slogan. It is something very serious that we are talking about."
Zee Business
नई दिल्ली। दिल्ली के हंसराज कॉलेज में आयोजित विकसित भारत 2047 कार्यक्रम में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, भारत की छवि मित्रतापूर्ण लेकिन निष्पक्ष है। अगर आप आतंकवाद जैसी चुनौती को देखें, तो दुनिया मानती है कि आज का भारत आतंकवाद से बहुत अलग तरीके से निपटता है। इसकी तुलना बहुत सरल है, मुंबई हमलों के बाद क्या हुआ और उरी तथा बालाकोट हमले के बाद में क्या हुआ। विदेश मंत्री एस. जयशंकर बोले, हम पर रूस से तेल न खरीदने का अंतरराष्ट्रीय दबाव था। भारत ने कहा कि हमारे हितों के लिए यह आवश्यक है कि हम तेल खरीदें और हमने इसे छिपाया नहीं। इसके बारे में हम बहुत खुलकर और ईमानदारी के साथ बहुत ही साहसी तरीके से निर्णय लिया। आज विश्व में भावना यह है कि भारत एक दृढ़ देश है लेकिन यह एक निष्पक्ष देश भी है।
News Room Post
Speaking at the Viksit Bharat 2047 program at Hansraj College in Delhi, EAM Jaishankar said, “Today if you look at the range, how digitized India has become. How many of you today anymore use cash? How many of you use your phone-based cashless payments? We think it is normal, but others don’t think that. In India, we do 10-11 billion cashless transactions per month. America does 4 billion in a year… China does a maximum of 20 billion in a year…”
Firstpost
देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज संबंधी इंडिया टुडे सर्वेक्षण में इस बार हंसराज कॉलेज ने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। अभी अभी आए इस प्रतिष्ठित सर्वेक्षण के परिणाम के अनुसार इस बार हंसराज कॉलेज ने कला एवं वाणिज्य संकाय में जहाँ क्रमशः पाँचवाँ और तीसरा स्थान बरकरार रखा है वहीं विज्ञान में दो स्थान ऊपर छलांग लगाते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
इस तरह विज्ञान और वाणिज्य में तीसरा और कला संकाय में पांचवां स्थान प्राप्त कर सभी श्रेणियों में शीर्ष पाँच में अपना स्थान बनाते हुए हंसराज कॉलेज ने विशिष्ट उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि हंसराज कॉलेज परिवार के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की है। प्रगति के पथ पर बढ़ते कदम को और तेजी से आगे बढ़ाने का हमारा संकल्प है। आने वाले वर्षों और अधिक प्रयास करते हुए शीर्ष पर पहुँचने के लिए हम संकल्पबद्ध हैं।
हंसराज परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई
India Today
The Honourable Vice President of India, Sri M. Venkaiah Naidu will be the Chief Guest for the inauguration ceremony of the Amrit Mahotsav celebrations of the Hansraj College Foundation Day on July 26, 2022. The inauguration ceremony of the Platinum Jubilee celebrations on 26th July marks the beginning of a series of academic and cultural events to commemorate this special year.
Times of India, 20th July, 2022
26 जुलाई को हंसराज कॉलेज की स्थापना के अमृत महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि होंगे। इस आशय की जानकारी हंसराज कॉलेज द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रमा ने दी। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति जी के अतिरिक्त दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह, हंसराज कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी एवं कोषाध्यक्ष डॉ. शिवरमन गौड़ तथा अन्य गणमान्य अतिथि इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
Rashtriya Sahara
26 जुलाई को हंसराज कॉलेज की स्थापना के अमृत महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि होंगे। इस आशय की जानकारी हंसराज कॉलेज द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रमा ने दी। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति जी के अतिरिक्त दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह, हंसराज कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी एवं कोषाध्यक्ष डॉ. शिवरमन गौड़ तथा अन्य गणमान्य अतिथि इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
Punjab Kesari
26 जुलाई को हंसराज कॉलेज की स्थापना के अमृत महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि होंगे। इस आशय की जानकारी हंसराज कॉलेज द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रमा ने दी। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति जी के अतिरिक्त दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह, हंसराज कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी एवं कोषाध्यक्ष डॉ. शिवरमन गौड़ तथा अन्य गणमान्य अतिथि इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
Dainik Jagaran
26 जुलाई को हंसराज कॉलेज की स्थापना के अमृत महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि होंगे। इस आशय की जानकारी हंसराज कॉलेज द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रमा ने दी। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति जी के अतिरिक्त दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह, हंसराज कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी एवं कोषाध्यक्ष डॉ. शिवरमन गौड़ तथा अन्य गणमान्य अतिथि इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
Navbharat Times
26 जुलाई को हंसराज कॉलेज की स्थापना के अमृत महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि होंगे। इस आशय की जानकारी हंसराज कॉलेज द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रमा ने दी। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति जी के अतिरिक्त दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह, हंसराज कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी एवं कोषाध्यक्ष डॉ. शिवरमन गौड़ तथा अन्य गणमान्य अतिथि इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
Hindustan
26 जुलाई को हंसराज कॉलेज की स्थापना के अमृत महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि होंगे। इस आशय की जानकारी हंसराज कॉलेज द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रमा ने दी। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति जी के अतिरिक्त दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह, हंसराज कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी एवं कोषाध्यक्ष डॉ. शिवरमन गौड़ तथा अन्य गणमान्य अतिथि इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
Dainik Jagaran
26 जुलाई को हंसराज कॉलेज की स्थापना के अमृत महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि होंगे। इस आशय की जानकारी हंसराज कॉलेज द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रमा ने दी। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति जी के अतिरिक्त दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह, हंसराज कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी एवं कोषाध्यक्ष डॉ. शिवरमन गौड़ तथा अन्य गणमान्य अतिथि इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
Amrit India
26 जुलाई को हंसराज कॉलेज की स्थापना के अमृत महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि होंगे। इस आशय की जानकारी हंसराज कॉलेज द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रमा ने दी। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति जी के अतिरिक्त दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह, हंसराज कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी एवं कोषाध्यक्ष डॉ. शिवरमन गौड़ तथा अन्य गणमान्य अतिथि इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
Navodya Times
26 जुलाई 2022 को हसंराज कॉलेज अपनी स्थापना के 75वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है और इस अवसर पर वर्ष भर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की शुरुआत 26 जुलाई को आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह के साथ होने जा रही है।
इस कॉलेज के अनेक पूर्व विद्यार्थियों ने अलग-अलग क्षेत्रों में शीर्ष स्थानों पर पहुंच कर कॉलेज का नाम रौशन किया है जिनमें केंद्रीय मंत्री किरेन रिजूजू, गुजरात के पूर्व राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली, सुपर स्टार शाहरुख़ खान, फ्लाइट लेफ्टीनेंट गुंजन सक्सेना, पद्मश्री तोमियो मिजोकामी (जापान), भारत के पूर्व सोलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रह्मण्यम सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा के अनेक अधिकारी तथा शिक्षा, सिनेमा, संस्कृति, मीडिया, राजनीति और ज्ञान-विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों के अनेक विद्वान-विशेषज्ञ शामिल हैं।
वर्ष भर महात्मा हंसराज स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश दुनिया के शीर्षस्थ विद्वानों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही पर्यारण, महिला विकास, मानव संसाधन विकास, वेलनेस और रिहैबिलिटेशन जैसे विषयों पर कॉलेज में नए केन्द्रों की स्थापना की जाएगी। हंसराज कॉलेज अपनी स्थापना के 75 वें वर्ष में अपने पूर्व विद्यार्थियों के योगदान को रेखांकित करते हुए 75 पूर्व विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित करेगा।
The Honourable Vice President of India, Sri M. Venkaiah Naidu will be the Chief Guest for the inauguration ceremony of the Amrit Mahotsav celebrations of the Hansraj College Foundation Day on July 26, 2022. Prof Rama, the college Principal, informed the reporters of the details of this program. She said that alongside the Indian Vice President, the program will be attended by eminent dignitaries including Prof Yogesh Singh, Vice Chancellor, Delhi University, Padma Shri Dr. Punam Suri, President, Hansraj College Management Committee, Dr Shiv Raman Gaur, Treasurer, Hansraj College.
The inauguration ceremony of the Platinum Jubilee celebrations on 26th July marks the beginning of a series of academic and cultural events to commemorate this special year. Hansraj College, one of the foremost institutions affiliated to the University of Delhi, was founded by the DAV organisation on July 26, 1948. The first President of India, Bharat Ratna Dr Rajendra Prasad inaugurated the current campus of the college. In the three quarters of our illustrious history, the college has been contributing to nation building in all spheres of activity be it academics, sports, culture, politics or industry among many others. The college alumni include achievers such as Sri Kiren Rijiju, Cabinet Minister of Law and Justice, Honourable Sri Om Prakash Kohli, Former Governor of Gujarat, superstar Shahrukh Khan, Flight Lieutenant Gunjan Saxena, Padma Shri Tomio Mizokami (Japan), Sri Gopal Subramanium, former Solicitor General of India, in addition to a host of illustrious civil servants and experts in the field of education, culture, media, cinema, politics, science and technology.
India Education Diary, 19th July, 2022
The Honourable Vice President of India, Sri M. Venkaiah Naidu will be the Chief Guest for the inauguration ceremony of the Amrit Mahotsav celebrations of the Hansraj College Foundation Day on July 26, 2022. Prof Rama, the college Principal, informed the reporters of the details of this program. She said that alongside the Indian Vice President, the program will be attended by eminent dignitaries including Prof Yogesh Singh, Vice Chancellor, Delhi University, Padma Shri Dr. Punam Suri, President, Hansraj College Management Committee, Dr Shiv Raman Gaur, Treasurer, Hansraj College.
The inauguration ceremony of the Platinum Jubilee celebrations on 26th July marks the beginning of a series of academic and cultural events to commemorate this special year. Hansraj College, one of the foremost institutions affiliated to the University of Delhi, was founded by the DAV organisation on July 26, 1948. The first President of India, Bharat Ratna Dr Rajendra Prasad inaugurated the current campus of the college. In the three quarters of our illustrious history, the college has been contributing to nation building in all spheres of activity be it academics, sports, culture, politics or industry among many others. The college alumni include achievers such as Sri Kiren Rijiju, Cabinet Minister of Law and Justice, Honourable Sri Om Prakash Kohli, Former Governor of Gujarat, superstar Shahrukh Khan, Flight Lieutenant Gunjan Saxena, Padma Shri Tomio Mizokami (Japan), Sri Gopal Subramanium, former Solicitor General of India, in addition to a host of illustrious civil servants and experts in the field of education, culture, media, cinema, politics, science and technology.
News Heads, 19th July, 2022
The Honourable Vice President of India, Sri M. Venkaiah Naidu will be the Chief Guest for the inauguration ceremony of the Amrit Mahotsav celebrations of the Hansraj College Foundation Day on July 26, 2022. Prof Rama, the college Principal, informed the reporters of the details of this program. She said that alongside the Indian Vice President, the program will be attended by eminent dignitaries including Prof Yogesh Singh, Vice Chancellor, Delhi University, Padma Shri Dr. Punam Suri, President, Hansraj College Management Committee, Dr Shiv Raman Gaur, Treasurer, Hansraj College.
The inauguration ceremony of the Platinum Jubilee celebrations on 26th July marks the beginning of a series of academic and cultural events to commemorate this special year. Hansraj College, one of the foremost institutions affiliated to the University of Delhi, was founded by the DAV organisation on July 26, 1948. The first President of India, Bharat Ratna Dr Rajendra Prasad inaugurated the current campus of the college. In the three quarters of our illustrious history, the college has been contributing to nation building in all spheres of activity be it academics, sports, culture, politics or industry among many others. The college alumni include achievers such as Sri Kiren Rijiju, Cabinet Minister of Law and Justice, Honourable Sri Om Prakash Kohli, Former Governor of Gujarat, superstar Shahrukh Khan, Flight Lieutenant Gunjan Saxena, Padma Shri Tomio Mizokami (Japan), Sri Gopal Subramanium, former Solicitor General of India, in addition to a host of illustrious civil servants and experts in the field of education, culture, media, cinema, politics, science and technology.
News Island, 19th July, 2022
The Honourable Vice President of India, Sri M. Venkaiah Naidu will be the Chief Guest for the inauguration ceremony of the Amrit Mahotsav celebrations of the Hansraj College Foundation Day on July 26, 2022. Prof Rama, the college Principal, informed the reporters of the details of this program. She said that alongside the Indian Vice President, the program will be attended by eminent dignitaries including Prof Yogesh Singh, Vice Chancellor, Delhi University, Padma Shri Dr. Punam Suri, President, Hansraj College Management Committee, Dr Shiv Raman Gaur, Treasurer, Hansraj College.
The inauguration ceremony of the Platinum Jubilee celebrations on 26th July marks the beginning of a series of academic and cultural events to commemorate this special year. Hansraj College, one of the foremost institutions affiliated to the University of Delhi, was founded by the DAV organisation on July 26, 1948. The first President of India, Bharat Ratna Dr Rajendra Prasad inaugurated the current campus of the college. In the three quarters of our illustrious history, the college has been contributing to nation building in all spheres of activity be it academics, sports, culture, politics or industry among many others. The college alumni include achievers such as Sri Kiren Rijiju, Cabinet Minister of Law and Justice, Honourable Sri Om Prakash Kohli, Former Governor of Gujarat, superstar Shahrukh Khan, Flight Lieutenant Gunjan Saxena, Padma Shri Tomio Mizokami (Japan), Sri Gopal Subramanium, former Solicitor General of India, in addition to a host of illustrious civil servants and experts in the field of education, culture, media, cinema, politics, science and technology.
Daily Hunt, 19th July, 2022
26 जुलाई को हंसराज कॉलेज की स्थापना के अमृत महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि होंगे। इस आशय की जानकारी हंसराज कॉलेज द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रमा ने दी। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति जी के अतिरिक्त दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह, हंसराज कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी एवं कोषाध्यक्ष डॉ. शिवरमन गौड़ तथा अन्य गणमान्य अतिथि इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
True Media, 19th July, 2022
26 जुलाई को हंसराज कॉलेज की स्थापना के अमृत महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि होंगे। इस आशय की जानकारी हंसराज कॉलेज द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रमा ने दी। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति जी के अतिरिक्त दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह, हंसराज कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी एवं कोषाध्यक्ष डॉ. शिवरमन गौड़ तथा अन्य गणमान्य अतिथि इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
Meri Dilli, 19th July, 2022
हंसराज कॉलेज और पतंजलि योगपीठ के तत्त्वावधान में बैडमिंटन कोर्ट, कॉलेज परिसर में 13 जुलाई, 2022(बुद्धवार) से प्रतिदिन सुबह 7.15 बजे योग और ध्यान की आनंददायी क्रिया का प्रारंभ हुआ। दैनिक जागरण से बात करते हुए कॉलेज की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) रमा ने कहा हंसराज कॉलेज अपने विद्यार्थियों को अब डिग्री के साथ योग रूपी जड़ी-बूटी भी देगा, जिससे कालेज के विद्यार्थी अपनी ज़िंदगी में कभी निराश व हताश नहीं होंगे। पढ़ाई पूरी करने के बाद समाज में जाकर सकारात्मक ऊर्जा फैलाएँगे।
Dainik Jagran, 14th July, 2022
भारत विकास परिषद् ने अपना 60 वां स्थापना दिवस 10 जुलाई को एनडीएमसी कान्वेंशन सेंटर में मनाया, जिसमें देशभर से उद्योगपति, शिक्षाविद एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भाग लिया | इस दौरान देश के निर्माण में योगदान हेतु महिला सशक्ति सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया | जिसमें जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की उप-कुलपति प्रोफेसर श्रीमती शांतिश्री धुलीपड़ी पंडित ने शिक्षा के क्षेत्र में अनुपम योगदान के लिए हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ.) रमा सहित 10 महिला प्राचार्यों को सम्मानित किया |
Meri Delhi , 11th July, 2022
In an interview with The Express, the Principal of Hansraj College, Prof.(Dr.) Rama talked on the topic of rising cut-offs for admission to the University of Delhi due to the result of the blended mode of learning which has been adopted since the onset of the Covid-19 pandemic followed by the subsequent lockdowns. In this interview, she talked about what the students can expect in terms of cut-offs, the experience of teaching and learning during the pandemic, as well as the unique changes in terms of the courses and education Hansraj College offers.
The Indian Express, 10th September 2021
24-25 सितंबर, 2021 को हंसराज कॉलेज की हिंदी वाद-विवाद समिति 'प्रस्ताव' ने महात्मा हंसराज राष्ट्रीय युवा संसद का गठन किया और इस दो दिवसीय कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री एवं सांसदों की भूमिका को निभाया। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य छात्रों को देश की नीति-निर्माण प्रक्रिया से अवगत कराना था। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार सम्मिलित हुए।
अमर उजाला, 26th September 2021
On October 8, 2021, the Ministry of Health and Family Welfare, in cooperation with Hansraj College, launched the Mental Health Week initiative. Dr. Mansukh Mandaviya, Union Minister of Health and Family Welfare, Chemicals and Fertilizers, and Prof. (Dr.) Rama, Principal of Hansraj, were present at the event. Dr. Mansukh Mandaviya's address was broadcast live on Zoom.
The Times of India, 8th October 2021